देहरादून:इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की मदद से देश भर के सभी शहरों और कस्बों मे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 चला रहा है. एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के जरिए दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशन भोगियों को उनके घर पर ही जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी जा रही है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशन भोगी अपने नज़दीकी डाकघर या फिर डाकिया से संपर्क कर सकते हैं.
भारत सरकार डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दे रही है. यही वजह है कि भारतीय डाक विभाग की ओर से देश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 संचालित किया जा रहा है. चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication Technology) और उंगलियों के निशान प्रमाणीकरण (Fingerprint Biometric Authentication) की डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए पेंशन भोगियों का उनके घर पर ही जीवन प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. इस योजना का फायदा ये है कि पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेगा, बल्कि घर बैठे ही उनका काम हो जाएगा.