मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा का टिकट ले भोपाल में घूम रहे जॉर्ज कुरियन, नामांकन भर उड़ेंगे दिल्ली, मोहन यादव प्रस्तावक - GEORGE KURIAN RAJYASABHA NOMINATION - GEORGE KURIAN RAJYASABHA NOMINATION

मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद प्रत्याशी घोषित होने के बाद जॉर्ज कुरियन नामांकन दाखिल करने भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम ने जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बन नॉमिनेशन फॉर्म पर साइन किये.

george Kurian files rajya sabha nomination
जॉर्ज कुरियन ने मोहन यादव से मुलाकात की (X IMAGE)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 7:04 AM IST

भोपाल:केरल के भाजपा नेताजॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. आज बुधवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले जॉर्ज कुरियन भोपाल स्थित सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद वह भाजपा कार्यालय के लिए निकल गए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्य सभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बने. सीएम ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कुरियन के नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर किये.

आलाकमान की पसंद बने जॉर्ज कुरियन
बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर कई उम्मीदवार थे. माना जा रहा था कि पूर्व सांसद केपी यादव और नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा सांसद बनाकर दिल्ली भेजा जा सकता है. वहीं हैदराबाद से भाजपा नेता माधवी लता के नाम की भी चर्चा थी. लेकिन भाजपा ने लंबे विचार मंथन के बाद केरल के सीनियर नेता जॉर्ज कुरियन के नाम पर मुहर लगा दी. आज बुधवार को जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अगर बीजेपी के विधायकों की संख्या को देखा जाए तो कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

Also Read:

केरल से एमपी का टिकट! मोदी कैबिनेट के एकमात्र क्रिश्चियन मंत्री मध्यप्रदेश से जाएंगे राज्यसभा

हैदराबादी माधवी लता दक्षिण नहीं सेंट्रल एक्सप्रेस से जाएंगी संसद, इस राज्य से राज्यसभा सीट पक्की

कौन हैं जॉर्ज कुरियन
केरल के कोट्टयम गांव के कनककारी के रहने वाले 64 वर्षीय जॉर्ज कुरियन ईसाई धर्म से आते हैं. वर्तमान में वह मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं. वह राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य नहीं हैं. साल 1980 से पहले वह जनता दल के सदस्य थे. इसके बाद 1980 में जनता दल छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे. राज्यसभा के नॉमिनेशन के साथ ही जॉर्ज कुरियन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे दक्षिण भारतीय नेता हैं. इससे पहले बीजेपी ने तमिलनाडु से आने वाले एल मुरुगन को भी राज्यसभा भेजा था. जॉर्ज कुरियन का कार्यकाल साल 2026 तक रहेगा.

Last Updated : Aug 22, 2024, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details