भोपाल।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता के दौरान मशहूर शायर बशीर बद्र को आखिर क्यों याद किया. राजीव कुमार ने बशीर बद्र का मशहूर शेर दोहराया जिसमें बशीर साहब लिखते हैं "दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों." आखिर राजीव कुमार ने किस संदर्भ में ये शेर सुनाया.
राजीव कुमार को क्यों सुनाया बशीर साहब का शेर
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले सीईसी राजीव कुमार शायराना अंदाज में नजर आए और उन्होंने बशीर बद्र का ये मशहूर शेर सुनाया कि "दुश्मनी जमकर करो पर ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त बनें तो शर्मिंदा ना हों." असल में राजीव कुमार चुनाव प्रचार के दौरान भाषा की मर्यादा पर बोल रहे थे और उन्होंने इसे शायराना अंदाज में बताते हुए कहा कि "प्यार मोब्बत से चुनाव होना चाहिए, जो राजनीतिक दल एक दूसरे के विरोधी हैं वो भी इस बात का ध्यान रखें कि उनकी भाषा की मर्यादा ना टूटे. बस इसी संदर्भ में उन्होंने बशीर बद्र साहब का ये शेर पढ़ दिया. चुटकी लेते हुए राजीव कुमार ने ये भी कहा कि वैसे भी इन दिनों दुश्मनों के दोस्त बनने की प्रक्रिया बड़ी ज्यादा चल रही है.
ये भी पढ़ें: |