राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों के बीच गीता कांटेस्ट, भगवान श्री कृष्ण की किताबें पढ़ कर दी परीक्षा - Geeta Contest - GEETA CONTEST

बच्चे देश की संस्कृति से जुड़े और जीवन में आगे बढ़े इस उद्देश्य से हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के स्कूल ऑफ़ गीता की ओर गीता कांटेस्ट जूनियर का आयोजन किया गया.

भगवान श्री कृष्ण की किताबें पढ़ दी परीक्षा
भगवान श्री कृष्ण की किताबें पढ़ दी परीक्षा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 6:45 AM IST

बच्चों के बीच गीता कांटेस्ट

जयपुर.बच्चों को भागवत गीता की शिक्षाओं का संदेश देने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट और कृष्ण भावनामृत सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में गीता कांटेस्ट जूनियर का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान के अलग अलग जिलों के स्कूलों के हज़ारों छात्रों ने भाग लिया. कांटेस्ट में कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ के बच्चों की भगवान कृष्ण की किताबों के आधार पर परीक्षा ली गई.

बच्चे देश की संस्कृति से जुड़े और जीवन में आगे बढ़े इस उद्देश्य से हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के स्कूल ऑफ़ गीता की ओर से एक अनूठा प्रयास किया गया है. गीता कांटेस्ट जूनियर में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया. कांटेस्ट में कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ के बच्चों को भगवान कृष्ण और प्रभूपाद जी की किताबें पढ़ने को दी गई. जिन्हें पढ़कर उन्होंने परीक्षा दी. ये किताबें जीवन में संतुलन रखने और आध्यात्मिकता से जोड़ने का संदेश देती हैं. हरे कृष्ण मूवमेंट के सिद्ध स्वरुप दास ने बताया कि गीता कांटेस्ट जूनियर का पंजिकरण गीता जयंती से शुरू हुआ था. इस कांटेस्ट के विजेता बच्चों को पुरस्कार में साइकिल, स्मार्ट वॉच, एलसीडी राइटिंग पैड और 100 वीआर कार्डबोर्ड दिए गए. प्रतिभागियों को कांटेस्ट की तैयारी के लिए हर सोमवार और बुधवार को शाम 8 से 9 बजे यूट्यूब चैनल स्कूल ऑफ गीता लाइव (School of Gita live) पर करवाई गई.

पढ़ें: गौशालाओं को लेकर एडवाइजरी जारी, गोपालन विभाग ने दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि जयपुर में गीता कांटेस्ट सीनियर की परीक्षा का आयोजन भी होना है. ये परीक्षा 12 मई को होगी जिसमें 16 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा की तैयारी के लिए 3 मई से 5 मई तक कक्षाएं दोबारा आयोजित की जा रही हैं. इसमें विजेताओं को पहला पुरस्कार 11000, दूसरा पुरस्कार 5100, तीसरा पुरस्कार 2100 दिया जाएगा साथ ही 50 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details