गया: बिहार के गया में नशे में धुत्त कार सवार को पकड़ने के बाद रिश्वत लेकर छोड़ने और विभागीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में अलग-अलग थानों में पोस्टेड दो दारोगा के खिलाफ एसएसपी कार्रवाई की है. दोनों सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गया एसएसपी का कहना है, कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामलाः गया एसएसपी आशीष भारती के सामने दो मामले आए थे. एक मामले में विष्णुपद थाना के सब इंस्पेक्टर पर पैसे लेकर शराब के नशे में रहे कार सवार को छोड़ देने का आरोप है. वहीं, दूसरा मामला महकार थाना का है. महकार थाना के सब इंस्पेक्टर पर जानबूझकर विभागीय कामों में लापरवाही और विलंब करने का आरोप है. इन दोनों मामले में दोनों पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
जांच रिपोर्ट पर कार्रवाईः गया एसएससी आशीष भारती ने शिकायत मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर और नगर पुलिस उपाधीक्षक वन से जांच कराई. दोनों अधिकारियों ने जांच के उपरांत रिपोर्ट गया एसएसपी आशीष भारती को सौंप दी. जांच रिपोर्ट में विष्णुपद थाने के पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार पर रिश्वत लेकर नशे में धुत व्यक्ति और वाहन को छोड़ने की पुष्टि हुई.