गया :लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित कई इलाकों में पहुंचकर मतदान केंद्रों का एसएसपी ने निरीक्षण किया. गया एसएसपी आशीष भारती ने नक्सल प्रभावित छकरबंधा, इमामगंज, मैगरा, रोशनगंज क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र वाले स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक भी की.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश : इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे. नक्सल प्रभावित इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश भी दिया गया. इस तरह नक्सल इलाकों में भय मुक्त और शांति वातावरण में चुनाव संपन्न करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है.
किसी तरह की समस्या हो तो करें फोन- SSP :आशीष भारती ने नक्सल प्रभावित इलाकों के विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. वहीं ग्रामीणों से भी बातचीत की. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को भी प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीणों को कहा कि यदि किसी प्रकार से पुलिस के सहयोग की आवश्यकता हो, तो तुरंत वरीय पुलिस पदाधिकारी, नजदीकी थाना से संपर्क करें. वही, मौके पर ग्रामीणों के सामने एसएसपी ने सभी पदाधिकारी को किसी भी प्रकार के मामले के निपटारे हेतु त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
''लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सली इलाकों के मतदान केदो का निरीक्षण किया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा पुख्ता कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों से भी मिलकर बात की गई है. साथ ही उन्हें कहा गया है कि किसी प्रकार की दिक्कत आने पर वे पुलिस से तुरंत संपर्क करें.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया