गया:लोकसभा चुनाव 2024को लेकर गया में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में 193 आपराधिक तत्वों के विरुद्ध जिला बदर या थाना बदर की कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है. वहीं, अब तक कुल 128 अपराधी तत्वों को जिला या थाना बदर करने की मंजूरी मिल चुकी है. बाकी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
128 के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई:लोकसभा चुनाव में बाधा उत्पन्न करने की संभावना के मद्देनजर गया पुलिस के द्वारा सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. गया पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीसीए एक्ट के तहत 193 लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें से अब तक 128 आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी मिल चुकी है. इन आपराधिक तत्वों को चुनाव को लेकर जिला या थाना बदर किया जाएगा. पुलिस ऐसे तत्वों पर पूरी निगाह रख रही है, जो लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसी को लेकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
क्या बोले एसएसपी?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए गया पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत 193 असामाजिक और आपराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें से 128 के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि एरिया डोमिनेशन, सघन जांच और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी.
"गया जिले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न करने के लिए एरिया डोमिनेशन, सघन जांच का अभियान लगातार चल रहा है. अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अबतक जिला प्रशासन की ओर से 128 अपराधी तत्वों को जिला या थाना बदर करने की मंजूरी मिल चुकी है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया
19 अप्रैल को वोटिंग: बिहार में प्रथम चरण के तहत जिन 4 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें गया (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. इस सीट पर एनडीए की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और हम संरक्षक जीतनराम मांझी और आरजेडी कैंडिडेट कुमार सर्वजीत के बीच मुख्य मुकाबला है. 19 अप्रैल को इस सीट पर मतदान होगा.