गया:बिहार की गया पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर इंसास राइफल के 414 कारतूस और कई कागजात बरामद की है. ऐसे में सवाल उठता है कि नक्सलियों का इरादा क्या था. इतनी सारी गोलियों का इस्तेमाल कहां होना था? इन सभी सवालों के जवाब गया पुलिस ढूंढ़ रही है. बता दें कि गया पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद नक्सलियों की गतिविधि कम नहीं हो रही है.
एक्शन में गया पुलिस: गया पुलिस ने यह कार्रवाई लुुटुआ थाना क्षेत्र में की है. इस कार्रवाई में इंसास राइफल के कारतूस, नक्सली संगठन भाकपा मााओवादी के नाम से रहे नक्सली रसीद, पिट्ठू बैग आदि बमराद किए गए हैं. इस कार्रवाई की पुष्टि गया एसएसपी आशीष कुमार ने की. उन्होंने कहा कि इस मामले में नक्सली संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है.
"नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला. लुटुआ थाना अंतर्गत पहाड़ी वाले इलाके से 414 पीस इंसास राइफल के कारतूस, 56 नक्सली पर्ची की बरामदगी की गई है. इससे नक्सलियों की कमर और टूटेगी. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."-आशीष भारती, एसएसपी गया.