अपराधियों ने कर डाली ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV BHARAT) गयाः बिहार के गया जिले के शेरघाटी कोर्ट में अपराधियों ने एक कैदी फोटो खान को टारगेट कर गोलियों की बौछार कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गयी. अपराधियों की गोली से कैदी फोटो खान तो घायल हो ही गया, कैदी को बचाने में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
पेशी के बाद हुआ हमला: इस हमले में घायल कैदी और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लाया गया. जहां कैदी की गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीं इलाज के बाद पुलिसकर्मी की हालत बेहतर है और वो खतरे से बाहर है. घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि "पेशी के बाद जैसे ही हम लोग कैदी फोटो खान को वाहन में चढ़ा रहे थे, अपराधियों ने तड़ातड़ फायरिंग शुरू कर दी."
"हाजिरी दिलवाकर कैदी को लेकर कोर्ट से आ रहे थे और वाहन में बैठने जा रहे थे तभी वे लोग वहां पहुंच गये. आगे से हम पकड़ने की कोशिश किए तो हाथ में गोली मार दी. गोली मारने के बाद धक्का दिया तो हम गिर गये."-केदार भगत, घायल पुलिसकर्मी
घायल पुलिसकर्मी केदार भगत (ETV Bharat) घायल कैदी का ऑपरेशन जारीःवहीं घायल कैदी के भाई हिजीबुल्ला खां ने बताया कि "हमारे भाई को पेशी के लिए शेरघाटी न्यायालय में लाया गया था, जहां पूर्व से मौजूद पांच अपराधियों ने हमारे भाई के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली हमारे भाई को लगी, जिसके बाद वह बगल के रूप में जाकर छुप गया. इसी क्रम में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी. इसके बाद सभी अपराधी कोर्ट परिसर में फायरिंग करते हुए भागने लगे, इसी क्रम में 2 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है."
"वर्ष 2023 की 27 सितंबर को आमस थाना क्षेत्र में अनवर अली खान की हत्या हुई थी, इसी मामले में हमारा भाई तब से जेल में बंद है. हालांकि आज दूसरे केस की पेशी थी, उसी दौरान उसे गोली मारी गई. एक गोली बांह से होते हुए उसके छाती में जा लगी है. घटना के साढे तीन घंटे बीत जाने के बाद भी गोली नहीं निकाली जा सकी है."-हिजीबुल्ला खां, घायल कैदी का भाई.
आरएलजेपी नेता की हत्या में आरोपी है फोटो खानः जानकारी के मुताबिक 27 सितंबक 2023 को अपराधियों ने आमस थाना इलाके में गोली मार कर आरएलजेपी नेता अनवर खान की हत्या कर दी थी. उस हत्याकांड में ही फोटो खान आरोपी है और जेल में बंद है. बुधवार को फोटो खान को एक दूसरे केस में पेशी के लिए शेरघाटी कोर्ट लाया गया था.
ये भी पढ़ेंःकोर्ट कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग, शेरघाटी में पेशी के लिए आए कैदी फोटो खान और पुलिसकर्मी को लगी गोली - Firing In Gaya