गया: बिहार के गया के नन्हे तीरंदाजों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाई. अपनी प्रतिभा के बलबूते पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित तृतीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना. गया के तीरंदाज ने 9 गोल्ड जीते. वहीं 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. चैंपियन बनकर तीरंदाजी की टीम आज गया लौटी, तो उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके पूर्व भी गया के तीरंदाजों ने कई मेडल हासिल किए हैं.
"बच्चों की प्रतिभा को तराश रहे हैं. बच्चे राज्य और देश स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी कोशिश यह हो रही है, कि बच्चों को ओलंपिक में खेलने के लायक तैयार किया जाए."- जयप्रकाश, कोच तीरंदाजी
ढोल बाजे के साथ स्वागतः चैंपियन बनने के बाद शुक्रवार की सुबह को ट्रेन से तीरंदाजों की टीम पटना से गया पहुंची. गया स्टेशन पर इन तीरंदाजों का भव्य स्वागत किया गया. गया के खेल प्रेमियों ने गया जंक्शन पहुंचकर सभी तीरंदाजों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. वहीं, इस दौरान ढोल बाजे की व्यवस्था थी. ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया. ढोल बाजे के बीच स्वागत से बच्चों में काफी खुशी दिख रही थी. स्टेशन से लेकर स्टेशन परिसर के बाहर तक ढोल बाजे के साथ तीरंदाजों का स्वागत हुआ.