उन्नाव : बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर मैसेज और कालिंग के जरिए दो किशोरियों के बीच ऐसा प्यार परवान चढ़ा कि कस्बे की किशोरी भागकर बिहार जा पहुंची. जहां दोनों किशोरियों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. पिता की तहरीर पर पुलिस ने बिहार पहुंचकर कस्बे की किशोरी को पकड़ा और यहां ले आई, किंतु बिहार की किशोरी ने भी पीछा नहीं छोड़ा और वह भी यहां आ पहुंच गई. अब समलैंगिकता के साथ ही दोनों किशोरियों की नाबालिगी को लेकर पुलिस पशोपेश में फंसी हुई है.
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी इंस्टाग्राम पर मैसेज और कालिंग के जरिए बिहार के जिला दरभंगा अंतर्गत थाना पतौर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से बातचीत करती थी. इसी बीच दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने साथ रहने का इरादा जाहिर किया. इसके बाद बीती 12 जनवरी को उन्नाव की किशोरी चुपचाप दरभंगा की रहने वाली अपनी सहेली के घर चली गई. जहां दोनों किशोरियों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक ही घर में रहने लगीं.
इधर किशोरी के पिता ने बेटी की खोजबीन की, किंतु कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्नाव कोतवाली में दर्ज कराई. इसी बीच कुछ दिनों पहले पता चला कि किशोरी बिहार दरभंगा के थाना पतौर स्थित एक गांव में है. पिता की सूचना पर उन्नाव पुलिस बिहार पहुंची और किशोरी को लेकर कोतवाली आई. वहीं बिहार की किशोरी भी पीछे पीछे उन्नाव कोतवाली पहुंच गई. पुलिस के अनुसार दोनों किशोरियां साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. दोनों किशोरियों की उम्र 18 वर्ष से कम है और समलैंगिक विवाह आड़े आ रहा है. ऐसी विषम परिस्थितियों के चलते पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों किशोरियों को परिवार वाले समझाने में जुटे हुए हैं. आगे जो भी होगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Same Sex Marriage मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर लखनऊ के युवाओं की बेबाक राय, देखें खबर
यह भी पढ़ें : इस फिल्म में समलैंगिग रिश्ते की अनूठी मिसाल कायम करेंगी दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर