नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अपराध करने वालों का हौसले इस कदर बुलंद है कि वो किसी तरह के अपराध को अंजाम देने में कोई डर नहीं महसूस करते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल को उनके दो कर्मचारियों के माध्यम से एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी. फोन कर कहा, 'सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा'. इस धमकी के बाद जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने थाना सेक्टर 39 में लिखित तहरीर दी गई है. जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है यह धमकी एक आउटसोर्स एजेंसी के निदेशक ने दी है. सेक्टर 39 स्थित राजकीय संयुक्त जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल के दो कर्मचारी संदीप और योगेश डाटा एंट्री और वार्ड बॉय का काम करते हैं. इनके माध्यम से जिला अस्पताल में आउटसोर्स एजेंसी चलने वाले विक्रांत शर्मा ने फोन कर धमकी दी. विक्रांत शर्मा आउटसोर्स एजेंसी के निदेशक है. संदेश में कहा गया है कि 'सुधर जाओ नहीं तो दोनों बच्चों को देख लूंगा' दोनों कर्मचारियों द्वारा यह जानकारी सीएमएस को दी गई और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है