दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपराध ट्रैकिंग नेटवर्क में कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर की पुलिस ने हासिल किया तीसरा स्थान - crime tracking network - CRIME TRACKING NETWORK

गौतम बुद्धनगर की पुलिस ने अपराध ट्रैकिंग नेटवर्क में उत्तर प्रदेश स्तर पर अप्रैल में तीसरा स्थान हासिल किया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि प्रभावी डाटा एंट्री व सभी अपराध संबंधित घटनाओं और आरोपियों की जानकारी त्वरित सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड की जाती है.

गौतम बुद्धनगर की पुलिस ने अपराध ट्रैकिंग नेटवर्क में हासिल किया तीसरा स्थान
गौतम बुद्धनगर की पुलिस ने अपराध ट्रैकिंग नेटवर्क में हासिल किया तीसरा स्थान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर ने उत्तर प्रदेश स्तर पर क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) में अप्रैल में तीसरी रैंक हासिल किया है. ये आंकड़ा बुधवार को जारी किया गया है. दरअसल, सीसीटीएनएस एक व्यापक और एकीकृत प्लेटफॉर्म है, जो अपराध और अपराधियों से संबंधित जानकारी और रिकॉर्ड को ऑनलाइन विभिन्न पुलिस एजेंसियों को साझा करती है. इसका उद्देश्य देशभर में पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना और अपराध नियंत्रण में तेजी लाना है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सीसीटीएनस को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. इसके तहत प्रभावी डाटा एंट्री व सभी अपराध संबंधित घटनाओं और आरोपियों की जानकारी को त्वरित और सटीक तरीके से सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड की जाती है. प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस कर्मियों को सीसीटीएनएस के उपयोग और इसके फायदों के बारे में बताया जाता है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि तकनीकी सुधार के तहत पुलिस थानों में आवश्यक तकनीकी उपकरणों और इंटरनेट सुविधाओं को बढ़ाया गया है. साथ ही विभिन्न पुलिस थानों और अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाता है. इसी का परिणाम है कि कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर को प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान मिला है. आगामी दिनों में इसमें और सुधार किया जाएगा.

सीसीटीएनएस को लेकर आगे पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थाने स्तर पर तैनात पुलिस कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि सिस्टम को और प्रभावी ढंग से बनाया जा सकें. समय समय पर इसे लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि अब हमने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details