छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 4 की सेवा समाप्त, कई टीचर्स को नोटिस - GPM DEO ACTION

छत्तीसगढ़ में एक तरफ असिस्टेंट टीचर नौकरी के लिए सड़क पर आ गए हैं तो दूसरी तरफ कई टीचर्स लापरवाह बने हुए हैं.

GAURLA PENDRA MARWAHI DEO
गौरला पेंड्रा मरवाही टीचर टर्मिनेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 10:15 AM IST

गौरला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम जिला शिक्षा अधिकारी ने बीते 24 दिसंबर को चार टीचर और एक स्कूल स्टाफ को नोटिस जारी किया था. ये नोटिस लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए भेजा गया था. नोटिस के जरिये ऐसे टीचर्स को आखिरी अवसर देते हुए 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया. नोटिस के बाद भी इन कर्मचारियों ने 10 दिनों तक कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद ऐसे टीचर्स और कर्मचारी पर एक्शन लिया गया है.

तीन टीचर्स और एक कर्मचारी की गई नौकरी:नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के निर्देशानुसार, इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. चारों को तत्काल पदमुक्त कर दिया गया है. मामले में कलेक्टर के अप्रूवल के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है.

गौरला पेंड्रा मरवाही जिला शिक्षा अधिकारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कई महीनों से स्कूल से गायब रहने पर कार्रवाई: जीपीएम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री ने बताया "जिले में स्कूलों से लगातार अनुपस्थित चल रहे 3 टीचर्स और एक कर्मचारी को टर्मिनेट कर दिया गया है. उनमें डोंगरगढ़ी के प्रधानपाठक गौरीशंकर दिनकर की सेवा समाप्त की गई है. पेंड्रा के प्राथमिक शाला कोटमीकला की सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर, पेंड्रा के ही प्राथमिक शाला बारीउमराव की सहायक शिक्षक रानू मसराम और गौरेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा के सहायक ग्रेड 3 अग्रणी तिवारी शामिल हैं. ये चारों लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थित चल रहे थे. जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग और कलेक्टर के अनुमोदन के बाद प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है."

कई टीचर्स को नोटिस:जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कई और टीचर पिछले 6 से 7 महीने से स्कूल से गायब है. ऐसे टीचर्स को भी नोटिस जारी किया गया है. उनकी वेतन वृद्धि रोकी गई है. इसके साथ ही कई टीचर्स को आखिरी चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द स्कूल ज्वाइन करने को कहा गया है. ऐसे टीचर जल्द अपने काम पर नहीं लौटते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी नगर निगम मेयर ने छोड़ा निगम कार्यालय, बायपास रोड निर्माण को लेकर कही ये बात
2900 सहायक शिक्षक हड़ताल के बाद स्कूलों में कैसी चल रही पढ़ाई ?
हथकरघा विभाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगेहाथ धरे गए वरिष्ठ निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details