छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन, सालों से स्कूल से नदारद 3 शिक्षक बर्खास्त, 1 निलंबित - GPM TEACHERS DISMISSED

गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत एक्शन लिया है.

GPM three teachers dismissed
गौरेला पेंड्रा मरवाही टीचर पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 23 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही ब्लॉक के स्कूल में पदस्थ कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. सालों से स्कूलों से नदारद रहने वाले गौरेला ब्लॉक में पदस्थ एक प्रधान पाठक और पेंड्रा ब्लॉक में पदस्थ दो सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है.

स्कूल में अभद्र शब्दों का प्रयोग करने पर टीचर निलंबित: जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जे पी शास्त्री अब एक्शन के मूड में आ गए हैं. मरवाही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में पदस्थ कन्हैया कौशिक को स्कूल में अमर्यादित, अशोभनीय हरकत और अभद्र शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत के बाद निलंबित किया गया है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्कूल से गायब रहने पर कार्रवाई: वहीं गौरीशंकर दिनकर, प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला डोगरगढ़ी पर भी 18 जून 2014 से बिना किसी पूर्व सूचना/अनुमति के स्कूल से नदारद रहने पर कार्रवाई की गई है. नोटिस देने के बाद भी किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है. लंबी अवधि से और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण, गौरीशंकर दिनकर की सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से पदमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है.

वहीं पेंड्रा ब्लॉक के कोटमी कला स्कूल में पदस्थ निवेदिता लदेर, सहायक शिक्षक एल वी प्राथमिक शाला कोटमीकला पर भी एक्शन लिया गया है. 1 जुलाई 2022 से बिना पूर्व सूचना/अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर ये कार्रवाई की गई है.

नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देने पर निवेदिता लदेर को भी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत लंबी अवधि से और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण एक्शन हुआ है.उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए तत्काल सेवा से पदच्युत करने का आदेश जारी किया गया है.

पेंड्रा में टीचर बर्खास्त:पेंड्रा ब्लॉक के ही बारीम राव स्कूल में पदस्थ रानू मसराम की भी सेवाएं समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से पदच्युत करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है. सभी कार्रवाई संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जांच और जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है.

शिक्षा का स्तर ऊंचा रखने 5वीं और 8वीं बोर्ड जरूरी: रमन सिंह
रिश्वतखोर पटवारी और कोटवार अरेस्ट, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
जीपीएम में पहली बार आदतन गांजा तस्कर पर PIT NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details