उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल दौरे पर सांसद अनिल बलूनी, कोटद्वार में सुनी समस्याएं, पौड़ी में कसे अधिकारियों के पेंच - Garhwal MP Anil Baluni

Garhwal MP Anil Baluni, Anil Baluni Kotdwar visit गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी अपनी लोकसभा सीट के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना.

GARHWAL MP ANIL BALUNI
गढ़वाल दौरे पर सांसद अनिल बलूनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 10:39 PM IST

श्रीनगर: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आज लोकसभा सीट की विभिन्न विधानसभाओं के दौरे पर रहे. सबसे पहले अनिल बलूनी कोटद्वार पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बरसात में टूटी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

इसके बाद गढ़वाल सांसद ने कोटद्वार में स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना. उन्होंने समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देश दिये. कोटद्वार के बाद अनिल बलूनी चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए रवाना हुए. चौबट्टाखाल विधानसभा पहुंचने पर स्थानीय लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां भी उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना. लोगों ने उनसे ग्रामीण इलाकों में पेयजल, सड़क सम्बंधी समस्याओं की बात की. उन्होंने जल्द से जल्द स्थानीय लोगों की समस्याओं के निदान का आश्वसन दिया. उन्होंने कहा अब लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए श्रीनगर का रुख नहीं करना पड़ेगा. अब कोटद्वार में ही पासपोर्ट बन जाएंगे.

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने इस सम्बंध में सम्बधित विभाग से अधिकारियों से बात की है. उन्होंने कहा जल्द कोटद्वार में एक पासपोर्ट ऑफिस खुल जाएगा. इसके बाद लोकसभा सांसद अनिल बलूनी पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां यह उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. जिसके बाद जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से तारा मंडल के कार्य को लेकर जानकारी जुटाई.

पौड़ी में उन्होंने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली. पहली बैठक में ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आला अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. बैठक में सड़क पेयजल स्वास्थ के मुद्दे छाए रहे. गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसलिए जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी इसे गंभीरता से लें. गढ़वाल सांसद ने कहा ये उनकी पहली बैठक है इसलिए इस बैठक में दिए गए निर्देश पर अधिकारी अभी से अमल कर लें. गढ़वाल सांसद ने कहा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल की समस्याओं को अधिकारी बिना देरी के निस्तारित करें. सांसद अनिल बलूनी ने कहा हर तीन माह में आयोजित होने वाली बैठक वे समय से पूर्व भी कर सकते हैं. सांसद ने पौड़ी समेत अन्य हिल स्टेशन के लिए हेली सेवा शुरू करने के हो रहे प्रयासों की सराहना की.

पढे़ं-जापान में लापता हुआ उत्तराखंड का युवक, हफ्ते भर से नहीं कोई खबर, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार - Tehri Youth Missing Japan

Last Updated : Sep 9, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details