उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संसद में बोले सांसद अनिल बलूनी- 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं' - Garhwal MP Anil Baluni - GARHWAL MP ANIL BALUNI

Garhwal MP Anil Baluni वीर सेनानी दरबान सिंह नेगी के 110 साल पुराने सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है. पीएम मोदी ने रेल गाड़ी को किस्से कहानियों से निकाल कर उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है. यही वजह कि 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब पीएम मोदी को चुनते हैं.' कहा जाता है. यह बात सांसद अनिल बलूनी ने संसद में कही.

Garhwal MP Anil Baluni
संसद में अनिल बलूनी (फोटो- Sansad TV/Anil Baluni)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:45 PM IST

देहरादून: गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद अनिल बलूनी ने संसद में अपनी बात रखी. खासकर उन्होंने उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रेलगाड़ी को किस्से कहानियों से निकाल कर उत्तराखंड के कोने-कोने तक हकीकत में पहुंचाने का काम किया है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम भी तेजी से चल रहा है. इस रेल लाइन पर भी जल्द ट्रेन दौड़ेगी. वहीं, उन्होंने वीर सेनानी दरबान सिंह नेगी का जिक्र भी किया.

कहानियों में सुनाई देती थी रेल, आज बिछ रहा रेलवे का जाल:संसद में सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी के 10 साल का कार्यकाल उपलब्धियों का कार्यकाल रहा है. देश में ऐसे अनेक दुर्गम और जटिल भौगोलिक संरचना के क्षेत्र हैं, जहां रेल केवल किस्से, कहानियों और किंवदंतियों में सुनाई देती थी. आज उत्तराखंड हो या पूर्वोत्तर के क्षेत्र सभी जगह रेल नेटवर्क बढ़ रहा है और सपने हकीकत में बदल रहे हैं. जहां की सुध किसी ने नहीं ली, उसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.

पहाड़ों पर भी सरपट दौड़ेगी ट्रेन:सांसद बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल उत्तराखंड के लिए स्वर्णिम काल रहे. अभी तक उत्तराखंड को दो-दो वंदे भारत एक्सप्रेस, नैनी दून एक्सप्रेस, टनकपुर से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटद्वार से दिल्ली सिद्धबली एक्सप्रेस जैसी सौगात मिली है. आगामी 2026 में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी शुभारंभ हो जाएगा. अब पहाड़ों पर भी सरपट ट्रेन दौड़ने लगेगी. इस रेल लाइन से गढ़वाल के लोगों के साथ ही देश विदेश के पर्यटक और श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचेगा.

वीर सेनानी दरबान सिंह नेगी का 110 साल पुराना सपना हुआ साकार:उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को 5100 करोड़ रुपए का बजट रेलवे विकास के लिए आवंटित हुआ है. गढ़वाल के वीर सेनानी दरबान सिंह नेगी के 110 साल पुराने सपने को पीएम मोदी ने साकार करने का काम किया है. उन्होंने रेल गाड़ी को किस्से कहानियों से निकाल कर उत्तराखंड के कोने-कोने तक हकीकत में पहुंचा दिया है. इसलिए तो कहते हैं 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब पीएम मोदी को चुनते हैं.'

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details