थराली: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने देवाल विकासखण्ड के सवाड़ गांव पहुंचे. यहां अनिल बलूनी ने 17 वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद बलूनी ने सैन्य स्मृति स्थल पहुंचकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया गया. अमर शहीद मेला अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने गढ़वाल सांसद का स्वागत करते हुए अमर शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की. साथ ही उन्होंने सवाड़ गांव को गोद लेने के साथ ही केंद्रीय विद्यालय के संचालन की मांग की.
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा सवाड़ वीरों की भूमि है. यहां के वीर सैनिकों ने जिस तरह से प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना पराक्रम दिखाया है वो सराहनीय है. सांसद बलूनी ने सवाड़ की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा सवाड़ की समस्या अब अनिल बलूनी की समस्या है. उन्होंने कहा सवाड़ में जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा. साथ ही सवाड़ में संग्रहालय के विस्तार के लिए सांसद बलूनी ने 10 लाख रुपये की घोषणा की. थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने मेले के आयोजन के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की.