टिहरी पहुंचे गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे (Etv Bharat) टिहरी:गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे आज टिहरी पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा शिविर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. इसके साथ ही गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने तिनगढ़, बूढ़ाकेदार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को भी सुना.
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने अस्थाई राहत शिविर में आपदा प्रभावितों और अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा सरकार आपदा को लेकर संवेदनशील है. आपदा प्रभावितों के लिए हर संभव अच्छा करने में लगी है. उन्होंने अस्थाई राहत शिविर में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए शिविर में पावर बैकअप की व्यवस्था करने, टीवी की व्यवस्था, बच्चों की पढ़ाई, आजीविका आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जिलाधिकारी को लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था करने, 5 स्थानों पर जगह चिन्हित कर पशुओं के लिए शेल्टर बनाने, क्षमतानुसार पशुओं को शिफ्ट करने के साथ ही चारा पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा तिनगढ़ गांव के पुनर्वास/विस्थापन के लिए भूगर्भीय सर्वे कर लिया गया है. सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने जिलाधिकारी को तिनगढ़ गांव पुनर्वास के लिए ग्रामीणों और अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर भूमि चिन्हीकरण निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए. जमीन उपलब्धता के अनुसार लोगों का पुनर्वास करने को कहा गया. तोली गांव को सर्वे रिपोर्ट के आधार पर द्वितीय चरण में लिया जाएगा.
उन्होंने कहा बूढ़ाकेदार में बालगंगा एवं धर्म गंगा के किनारे क्षतिग्रस्त होती सड़क सुरक्षा के प्रम्भिक कार्यों के लिए 8 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है. अधीक्षण अभियंता सिंचाई को कल तक इस्टीमेट डीएम को उपलब्ध कराने तथा टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में हुई आपदा क्षति एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया ग्राम कोट के 28 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही गतिमान है. आज प्रथम किश्त जारी की जा रही है. आपदाग्रस्त क्षेत्र के समस्त गांवों का जूलॉजिकल सर्वे कराया जा रहा है.
पढे़ं-आंखों के सामने उजड़े आशियाने, चंद मिनटों में बदला तिनगढ़ गांव का नक्शा, ग्रामीणों के नहीं थम रहे आंसू - Tingarh Village Landslide