छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रामानुजगंज में भगवान गणपति को दी गई विदाई, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से गूंज उठा जिला - Ganpati Bappa Visarjan

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 10:53 AM IST

Ganpati Bappa Immersion, Ganpati Bappa Visarjan बलरामपुर में 10 दिनों के गणेश उत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी भी गणपति बप्पा को विदाई दी गई. गाजे बाजे के साथ लोगों को गणपति विसर्जन किया. Ramanujganj Ganesh Utsav

Ramanujganj ganesh utsav
रामानुजगंज में गणेश विसर्जन (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर:रामानुजगंज जिले में गणेश चतुर्थी पर सैकड़ों जगहों पर भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित कर दस दिनों तक पूजा-अर्चना हुई. मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. उत्साह के साथ बप्पा को विदाई दी गई.

रामानुजगंज में गणेश जी की झांकी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर में 10 दिनों तक गणपति उत्सव: रामानुजगंज जिले में चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों सहित शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों, अस्पतालों सहित जगह-जगह भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. इसके अलावा भव्य पंडालों में भी गणपति आकर्षण का केंद्र रहे. 10 दिनों तक बप्पा की धूमधाम से पूजा के बाद मंगलवार शाम से लेकर रात तक अनंत चतुर्दशी पर धूम-धाम से गणपति की प्रतिमाएं विसर्जित की गई.

रामानुजगंज में भगवान गणपति की विदाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा जिला:पूरे शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाए और भगवान गणपति को विदाई दी. पूरा जिला गणेश भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.

डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए:गणेश विसर्जन पर इस साल डीजे साउण्ड बजाने को लेकर भी आयोजकों और डीजे संचालकों के बीच संशय बना हुआ था, हालांकि विर्सजन के दौरान आयोजकों के द्वारा तय डेसिबल आवाज में ही डीजे बजाया गया. डीजे की धुन पर श्रद्धालु और भक्त थिरकते हुए नजर आए.

पितृ पक्ष 2024 कब से शुरू, श्राद्ध की तिथियां जानें, तर्पण के साथ ही अर्पण, दान, पिंडदान, श्राद्ध कर्म कैसे करें - Shri Mahakal Dham of Raipur
गणेश विसर्जन 2024, स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में कड़ी सुरक्षा, डीजे पर रोक - ganesh Visarjan 2024
राजनांदगांव में डीजे पर बवाल, धुमाल कल्याण संघ ने पूरे शहर में निकाली रैली - RAJNANDGAON DJ CONTROVERSY

ABOUT THE AUTHOR

...view details