नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद की मसूरी थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पास क्राइम ब्रांच ने विभिन्न राज्यों में गांजे की सप्लाई करने वाले तस्कर सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुरेंद्र के कब्जे से 101 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. सुरेंद्र ट्रक चलाने का काम करता है, साथ ही माल के साथ गांजे को छुपा कर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था. सुरेंद्र पचास हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गांजे को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया करता था. फिलहाल पुलिस सुरेंद्र के नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है.
गांजा तस्करों के गिरोह की तलाश: दिल्ली एनसीआर में तस्करों के नेक्सस का पर्दाफाश ना हो सके, इसका भी तस्करों द्वारा पूरा ख्याल रखा गया था. सुरेंद्र को तस्कर द्वारा बताया गया था कि दिल्ली पहुंचने के बाद उसे व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से आगे की जानकारी दी जाएगी कि गांजा किसे और कहां पहुंचना है. पुलिस जांच कर रही है कि दिल्ली एनसीआर में सुरेंद्र द्वारा किन लोगों को गांजा पहुंचाया जाता था. पुलिस द्वारा बरामद किया गया ट्रक फरीदाबाद में रजिस्टर्ड है. ट्रक मालिक का इस पूरे नेक्सस में इंवॉल्वमेंट है या नहीं इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है.
उड़ीसा से गांजे की तस्करी की शुरूआत: आरोपी सुरेंद्र दसवीं पास है. पूछताछ के दौरान सुरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि परिवार की स्थिति बहुत खराब थी, इसलिए ट्रक की ड्राइवरी का काम करके अपना घर चलाता था लेकिन गाड़ी ड्राइविंग के काम में उसे ज्यादा फायदा नहीं होता था. इस दौरान उड़ीसा में सुरेंद्र की मुलाकात एक ऐसे ड्राइवर से हुई जो अन्य माल के साथ गांजे की तस्करी करता था. उसने सुरेंद्र को गांजा तस्करी के बारे में बताया और कहा कि उड़ीसा से दूसरे राज्यों में गांजे की तस्करी करने में काफी फायदा होता है. ड्राइवर ने सुरेंद्र को उड़ीसा के ओमवीर से मिलवाया जो उड़ीसा से देश के विभिन्न राज्यों में गांजे की तस्करी करता था.
गांजा तस्करी के लिए प्रत्येक चक्कर 50 हजार: ओमवीर को एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में गांजे की तस्करी कर सके और उसका कोई पुराना रिकॉर्ड ना हो. गांजा तस्करी करने के लिए गांजा देकर जिस पार्टी को और जिस स्थान पर सप्लाई करना होता था वह पार्टी ओमवीर ही बताता था. उड़ीसा राज्य से गांजे की तस्करी करके संबंधित पार्टी तक पहुंचने पर प्रत्येक चक्कर सुरेंद्र को पचास हजार प्रति क्विंटल दिया करते थे.