धमतरी : जिले की बिरेझर चौकी पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर और गांजा खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 28 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 आरोपी गांजा बेचने वाले और 2 खरीदने वाले हैं.
गांजा तस्करी करते चार गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, धमतरी की पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाले बाइक में अवैध गांजा का परिवहन करते ग्राम मौरीकला की ओर से ग्राम कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर ग्राम आलेखुंटा के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरु की. कुछ देर बाद बाइक में दो व्यक्ति आए, जिन्हें पुलिस ने रोका औक तलाशी ली. बाइक सवारों के पास से दो प्लास्टिक बोरी में 28 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया.
अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का खुलासा : दोनों व्यक्तियों बलराम चन्द्राकर और विक्रम बघेल ने बोरी में गांजा होना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर इसे भण्डारा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुमार ठाकरे और उसके साथी मयंक यादव को देने जा रहे थे. अनिल और मयंक पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच उनका इंतजार कर रहे हैं. यह पता चलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर रवाना किया गया और संदेही दोनों खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया.