लोहरदगा: नशे के खिलाफ अभियान में लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लोहरदगा पुलिस ने 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं, आरोपी मौके पर से फरार हो गए. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
दरअसल, लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट गांव में तौफीक अंसारी द्वारा गांजा की तस्करी किए जाने की सूचना लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां को मिली थी. इसके बाद लोहरदगा एसपी ने डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में सेन्हा बीडीओ संग्राम मुर्मू, सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार और अविनाश राम भी शामिल थे. पुलिस की टीम ने तौफीक अंसारी के घर पहुंचकर छापेमारी की.
कार से बरामद हुआ गांजा
तौफीक के घर के बाहर कार पार्किंग में पांच गाड़ियां खड़ी मिली, जिसमें से एक कार से लगभग 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस की टीम को एक कार से पुलिस का नेम प्लेट और 41,000 रुपये भी मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस छापेमारी की भनक पाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में आरोपी के घर की तलाशी ली. हालांकि आरोपी के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.
मामले को लेकर लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई और लगभग 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने पांच महंगी गाड़ियां भी बरामद की है. महंगी गाड़ियों के माध्यम से गांजा की तस्करी की जाती थी. मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में बताया विफल, किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:गोपीनाथपुर घटना पर JMM सांसद का बीजेपी पर हमला, कहा- सारी व्यवस्थाएं केंद्र के अधीन, तो घुसपैठियों की जांच क्यों नहीं?