अजमेर. गैंगस्टर विक्रम सिंह बराड़ उर्फ विक्रमजीत सिंह बराड को हाई सिक्योरिटी जेल से मंगलवार को जेएलएन अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल बोर्ड की टीम ने उसका चेकअप किया. बराड़ कई बीमारियां से ग्रस्त है. बराड़ के अलावा हार्डकोर अपराधी मोडाराम को भी कोर्ट के आदेश से मेडिकल के लिए लाया गया है.
जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ के अनुसार कुख्यात गैंगस्टर विक्रम सिंह बराड़ और हार्डकोर अपराधी मोडाराम को बीमारी के कारण मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में हाई सिक्योरिटी जेल से अजमेर जेएलएन अस्पताल लाया गया. सुरक्षा की दृष्टि से कई स्थानों का जाब्ता भी अस्पताल में तैनात रहा. जांगिड़ ने बताया कि विक्रम सिंह बराड़ को शुगर, हाई ब्लडप्रेशर, मेमोरी लॉस, पैरों में दर्द समेत कई बीमारियां हैं. उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया है. यहां चिकित्सा के परामर्श से सीटी स्कैन और अन्य जांचें करवाई जा रही हैं. उसके बाद बराड़ को वापस हाई सिक्योरिटी जेल ले जाया जाएगा.
पढ़ें:कुख्यात अपराधी विक्रम बराड़ की कोर्ट में पेशी, दुबई कनेक्शन को लेकर पुलिस ने शुरू की जांच
बता दें कि पटियाला जेल से विक्रम सिंह बराड़ को 3 दिन पहले अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया था. बराड़ कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का करीबी माना जाता है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आरोपी विक्रम बराड़ को यूएई से गिरफ्तार किया था और उसे भारत लेकर आई थी. जानकारी के मुताबिक विक्रम सिंह बराड़ ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की मदद की थी.