पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (ETV BHARAT BHARATPUR) भरतपुर. बहुचर्चित कुलदीप जघीना हत्याकांड को आज एक साल हो गए. ऐसे में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए भरतपुर पुलिस दो दिन से अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने दो दिन तक शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में संदिग्धों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या की साजिश रचने वाले तीन अपराधियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 1 साल पहले 12 जुलाई, 2023 को जिले के आमोली टोल प्लाजा पर गैंगवार की घटना हुई थी. घटना में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी. उस घटना को आज एक साल पूरे हो गए. ऐसे में जिले में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरे जिले की पुलिस को दो दिन से अलर्ट मोड पर रखा गया है. दो दिन लगातार शहर के होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और संदिग्ध स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इसे भी पढ़ें -कुलदीप जघीना हत्याकांड का मुख्य इनामी आरोपी शेरा पहलवान गिरफ्तार, मथुरा रेलवे स्टेशन से दबोचा
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई आरोपियों की पेशी :एसपी कच्छावा ने बताया कि कुछ दिन पहले कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज हुआ था. उसके बाद अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर भरतपुर लाया गया था. शुक्रवार को आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया. एसपी कच्छावा ने बताया कि पेशी के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और मिले इनपुट को ध्यान में रखते हुए न्यायालय परिसर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
जानें पूरा मामला :गौरतलब है कि कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना की जयपुर जेल से पेशी के लिए भरतपुर लाते समय 12 जुलाई, 2023 को जिले के आमोली टोल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटनाक्रम में कुलदीप का साथी व कृपाल हत्याकांड का आरोपी विजयपाल भी घायल हुआ था. मामले में भरतपुर पुलिस ने कुल करीब 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.