छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन साहू की चुनाव लड़ने वाली याचिका छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में खारिज - GANGSTER AMAN SAHU

गैंगस्टर अमन साहू ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी थी. सुनवाई के बाद याचिका खारिज हो गई.

GANGSTER AMAN SAHU
हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 3:21 PM IST

बिलासपुर:नामी बदमाश और गैंगस्टर अमन साहू झाखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में खड़ा होना चाहता है. विधायक का चुनाव लड़ने के लिए गैंगस्टर अमन साहू ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की. अमन साहू की ओर से झारखंड और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई. बुधवार को बिलासपुर हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. अमन साहू की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में इसी विषय को लेकर याचिका लगाई गई है.

गैंगस्टर अमन साहू की याचिका खारिज: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और इंडी गठबंधन की वहां पर सीधी टक्कर है. गैंगस्टर अमन साहू भी झारखंड के बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है. अमन साहू ने चुनाव लड़ने के लिए अपने वकील के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की. बिलासपुर हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी याचिका को खारिज कर दिया. अब अमन साहू के वकील ने झारखंड हाई कोर्ट का रुख किया है. बिलासपुर हाई कोर्ट से अमन साहू ने चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी थी. झारखंड के बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.

रायपुर पुलिस की रिमांड पर है अमन साहू: गैंगस्टर अमन साहू फिलहाल रायपुर पुलिस की रिमांड पर है. अमन साहू पर रंगदारी मांगने और कारोबारी पर फायरिंग कराने का आरोप है. कई अन्य मामलों में भी अमन साहू और उसके गैंग से जुड़े लोगों से रायपुर पुलिस पूछताछ कर रही है. अमन साहू की रिमांड अवधि 25 तारीख को खत्म हो रही है. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाना है. कोर्ट के फैसले के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. अमन साहू पर रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर फायरिंग करवाने का भी आरोप है.

रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग पर शक, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी - Lawrence Bishnoi and Aman Sahu
छत्तीसगढ़ में अंडर कंट्रोल है क्राइम, कैबिनेट के अयोध्या दौरे से गोलीकांड को जोड़ना गलत: विष्णु देव साय - Crime control in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल गैंग्स पर एसएसपी संतोष सिंह का बड़ा दावा, अमन साहू गैंग के 20 फीसदी गुर्गे हैं एक्टिव, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई - Plan Against Gangs In Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details