उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा पार, त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पानी से लबालब - Rishikesh Ganga Water Level - RISHIKESH GANGA WATER LEVEL

Ganga Water Level in Rishikesh ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा पार कर गया है. जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणी घाट का आरती स्थल जलमग्न हो गया है. अगर इसी तरह से जलस्तर बढ़ता गया तो खतरे के निशान भी पार हो सकता है.

Ganga Water Level
ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 3:39 PM IST

ऋषिकेश में उफान पर गंगा (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

ऋषिकेश:पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसका असर ऋषिकेश में देखने को मिल रहा है. जहां गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा (Warning Level) को पार कर गया है. खतरे के निशान (Danger Level) से गंगा इस समय केवल आधा मीटर नीचे बह रही है. त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल भी जलमग्न हो गया है. वहीं, प्रशासन की टीम बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट नजर आ रही है.

त्रिवेणी घाट में गंगा का पानी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

ऋषिकेश में घाट जलमग्न: दरअसल, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा (Warning) पार पहुंच गया है. इस समय गंगा चेतावनी रेखा से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि, गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पानी से लबालब हो गया है. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तमाम गंगा घाटों पर मुस्तैद हो गई है. जो मुनादी कर गंगा घाट पर आने वाले लोगों को दूर करने का काम कर रही है. प्रशासन की टीम ने लोगों को गंगा और बरसाती नदियों से दूर रहने की सलाह दी है.

चेतावनी रेखा पार गंगा का जलस्तर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

गंगा घाट और तट से दूर रहने की सलाह: वहीं, नरेंद्र नगर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और ऋषिकेश एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी में पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इसलिए निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. उधर, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अलर्ट की जानकारी मिलने के बाद सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस को 24 घंटे जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को भी गंगा घाट से दूर करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 11, 2024, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details