उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'आफत' की बारिश, हरिद्वार में वार्निंग लेवल पार गई गंगा, अलर्ट हुआ प्रशासन - Haridwar Ganga river water level - HARIDWAR GANGA RIVER WATER LEVEL

Haridwar Ganga river water level, rain in uttarakhand हरिद्वार में गंगा उफान पर बह रही है. यहां गंगा वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर नजर रखे हुए है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में 'आफत' की बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 3:50 PM IST

हरिद्वार/ऋषिकेश: पहाड़ों में हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है. पहाड़ से होकर आ रही गंगा का जलस्तर ऋषिकेश, हरिद्वार बढ़ने लगा है. इन मैदानी इलाकों में गंगा उफान पर बह रही है. हरिद्वार में गंगा वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है. अभी गंगा का लेवल 293.30 मीटर है. गंगा का वार्निंग लेवल 293 मीटर है. यहां खतरे का निशान 294 मीटर पर है. गंगा के बढ़ते जल स्तर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी नजर बनाये हुए हैं.

उत्तराखंड में 'आफत' की बारिश (ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ निमेष कुमार ने कहा पहाड़ों पर भारी वर्षा होने से गंगा का जलस्तर बढ़ा है. अभी गंगा 293.30 मीटर पर बह रही है. 2 लाख 23 क्यूसेक डिस्चार्ज है, खतरे का निशान 294 मीटर है. अभी खतरे के निशान से गंगा नीचे है. गंगा इस सीजन में दूसरी बार गंगा इस लेवल पर पहुंची है. उन्होंने कहा अभी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. जिसके कारण गंगा का स्तर अभी और बढ़ सकता है.

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ निमेष कुमार ने कहा पहाड़ों पर बारिश हो रही है. जिसके कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिस पर नजर रखी जा रही है. बाढ़ चौकियों को एक्टिव किया गया है. प्रशासन को हर पल की अपडेट दी जा रही है. सहायता और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है.

ऋषिकेश में पानी में डूबे घाट, अलर्ट जारी (ETV Bharat)

ऋषिकेश में पानी में डूबे घाट, अलर्ट जारी: ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर फिर से चेतावनी रेखा को पार कर गया है. गंगा खतरे के निशान से केवल आधा मीटर नीचे बह रही है. गंगा का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की आशंका भी जताई गई है, इसलिए प्रशासन ने सभी गंगा घाटों पर निगरानी बढ़ा दी है. जल पुलिस को प्रशासन ने अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. गंगा घाट आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा से दूर करने के निर्देश भी दिए हैं. जल पुलिस के जवान मुनादी कर घाट पर आने वाले लोगों को गंगा से दूर रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है. दोपहर 12 बजे तक गंगा चेतावनी रेखा को पार कर गई थी. वर्तमान समय में गंगा अपने खतरे के निशान 340.50 मीटर से आधा मीटर नीचे बह रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड के चमोली और टिहरी में फटा बादल, 200 साल पुराना शिव मंदिर बहा, गदेरे के तेज बहाव से टूटा पुल - Cloud burst in Chamoli

Last Updated : Aug 23, 2024, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details