गाजीपुर:नंन्दगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के पास हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर रविवार को अपनी स्कार्पियो से बाजार में एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीदने गया था. इसी दौरान बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
1 साल पहले भी मारी थी गोली:9 जनवरी 2024 को भी गंगा किन्नर को गोली मारी गई थी. इस दौरान गंगा किन्नर बच गया था. उस वक्त भी गंगा किन्नर बरपुर गांव में देर शाम दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. इसके बाद गंगा किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गया था.