धौलपुर. जिले में गंगा दशहरा के पर्व पर धार्मिक स्थलों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा पूर्वक मनाया. जिले के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने सुबह से ही तीर्थराज मचकुंड के सरोवर पर आस्था पूर्वक स्नान किया. इसके बाद विधि विधान से पूजा-अर्चना कर दान पुण्य किया. तीर्थराज मचकुंड पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारकर सुख समृद्धि और मोक्ष की कामना की.
धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ : तीर्थराज मचकुंड के महंत कृष्णदास ने बताया कि हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है. गंगा दशहरा के दिन विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की जाती है और हर साल जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक इस दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आईं थीं. मां गंगा के आशीर्वाद से मानव जाति के सभी पापों का विनाश होता है. गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने संपूर्ण पापों का विनाश होता है, जिसके बाद आज गंगा दशहरा के दिन शहर भर में श्रद्धालुओं में भारी आस्था और उमंग देखी गई. जिले भर के धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. सनातन धर्म के लोगों ने दान पुण्य कर पुण्य प्राप्त किया. तीर्थराज मचकुंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.