राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेक्सटॉर्सन कर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश, युवती समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - 3 SEXTORTION ACCUSED ARRESTED

जयपुर में पुलिस ने सेक्सटॉर्सन कर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली गैंग के तीन आरोपियों ​को गिरफ्तार किया है.

3 sextortion accused arrested
ब्लैकमेल करने वाले 3 गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 9:17 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्सन कर ब्लैकमेल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से शनिवार को आरोपी प्रिया राजपूत, ऋतिक और अभिषेक राजपूत को गिरफ्तार किया है. सेक्सटॉर्सन कर खाते में प्राप्त किए गए रुपयों को भी पुलिस ने फ्रिज करवाया है.

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 10 दिसंबर को एक लड़की का मैसेज आया था. इवेंट के काम के लिए फोन भी किया था. इवेंट के काम के लिए फोन पर बात करके एड्रेस पूछा, तो लड़की ने एयरपोर्ट रोड पर एक गार्डन का एड्रेस बताया. पीड़ित एड्रेस पर पहुंचा, तो लड़की भी वहां पर पहुंची और पीड़ित को अपने साथ फ्लैट पर ले गई. फ्लैट के अंदर जाते ही लड़की ने गेट बंद कर लिया और कहने लगी कि मेरे पति बाहर रहते हैं. संबंध बनाने की जिद करने लगी. पीड़ित ने मना किया, लेकिन लड़की नहीं मानी.

पढ़ें:पुलिस अधिकारी बनकर सेक्सटाॅर्शन में फंसाया, रिटायर्ड अधिकारी से हड़प लिए 65 हजार, आरोपी ठग गिरफ्तार

इस दौरान एक दूसरा लड़का भी फ्लैट के दूसरे कमरे से निकलकर आया और जबरदस्ती लड़की के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया. जबरदस्ती करने के बाद पीड़ित घबरा गया. आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. इसके बाद अन्य चार लड़के भी आ गए. आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की. कमरे में बंद करके मोबाइल भी छीन लिया. मारपीट करके 10 लाख रुपए मांगे और कहा कि 10 लाख रुपए दोगे, तो छोड़ेंगे.

पढ़ें:बालोतरा पुलिस ने किया सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 5 को किया गिरफ्तार - 5 SEXTORTION ACCUSED ARRESTED

पीड़ित ने मना किया तो आरोपियों ने 6 लाख रुपये मांगे. पीड़ित ने घबराकर अलग-अलग जगह से फोन करके आरोपियों के अकाउंट में साढे 5 लाख रुपए डलवा दिए. 50000 रुपए पीड़ित से नगद ले लिए. इस तरह से कुल 6 लाख रुपए ले लिए. रुपए लेने के बाद पीड़ित को सुनसान जगह पर पटक कर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित प्रताप नगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस की स्पेशल टीमों ने आसपास के करीब 25 जगह से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details