राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमेरिकन डॉलर दिखाकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार - Gang that cheats with dollars - GANG THAT CHEATS WITH DOLLARS

जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो डॉलर दिखाकर लोगों को ठगते थे. पुलिस गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है.

Gang that cheats with dollars
ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 8:22 PM IST

जयपुर.राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अमेरिकन डॉलर दिखाकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना मोहम्मद समीर को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉलर का लालच देकर सुनसान जगह पर बुलाकर लोगों के साथ ठगी करते थे. आरोपी बड़े शातिराना तरीके से सस्ते दामों में डॉलर बेचने का झांसा देकर बड़ी रकम ठग लेता था.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कचरा बीनने का काम करता था. कचरे में विदेशी डॉलर मिलने की कहकर स्थानीय दुकानदार और राहगीरों को लालच में लेता था. सस्ते दामों में डॉलर बेचने का झांसा देकर बड़ी रकम ठग लेता था. आरोपी अखबार से कागज के बंडल बनाकर उन पर डॉलर के नोट लगाकर गड्डियां बनाकर एक थैले में रखता था. थैला खोलकर ऊपर के नोट दिखाकर पुलिस और अन्य लोगों का पता चलने की बात कह कर जल्दी से डील फाइनल कर देता था. पीड़ित को किसी सुनसान जगह पर डॉलर गिनने को कहकर पैसे लेकर फरार हो जाता था.

पढ़ें:29.12 लाख की ठगी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट पेज का लिंक भेजकर जाल में फंसाया - Cyber Thug Arrested

पुलिस के मुताबिक पीड़ित कृष्ण कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 16 अप्रैल को उसके पास अज्ञात व्यक्ति ने डॉलर के बदले भारतीय मुद्रा लेने के लिए कहा. अज्ञात व्यक्ति की ओर से सुनसान जगह पर बुलाकर डॉलर देने को कहा गया. बताए अनुसार पीड़ित ने बदले में उसे एक लाख रुपए दे दिए. थोड़ी देर बाद पीड़ित ने देखा, तो डॉलर के बंडल के पैकेट में चारों तरफ अखबार लिपटा हुआ था और साबुन रखा हुआ मिला.

पढ़ें:ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - Online Fraud Case

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंग के मुख्य सरगना मोहम्मद समीर को चिन्हित करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details