अमेठी: यूपी के अमेठी में डीएम कार्यालय के सामने न्याय के लिए गैंग रेप पीड़िता ने सोमवार को डीजल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया. जब तक पीड़िता स्वयं को आग के हवाले करती तब तक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस घटना से डीएम कार्यालय के सामने अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते कई थानों की पुलिस कलेक्ट्रेट पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सोमवार को डीएम ऑफिस के सामने डीजल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को माचिस जलाने के पहले पकड़ लिया. गौरीगंज कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी व एसओ महिला थाना ममता रावत ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाया.
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संदीप ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है. उसके ऊपर डीजल की महक आ रही है. महिला की हालत सामान्य है. कोई खास दिक्कत नहीं है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि आठ मार्च की शाम को सात बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी एकाएक कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. उन लोगों ने उसे पहले शराब पिलाई, फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही जान से मारने की भी कोशिश की.
आरोप है कि उसकी कान की बाली, गले का मंगलसूत्र व पायल भी छीन लिया. इस घटना की सूचना उसने थाने पर दी. पुलिस ने उसे दिन भर थाने में बैठाए रखने के बाद भी उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया. उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.