सिरोही.जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 2 जुलाई की रात को नाबालिग को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि 2 जुलाई की रात को करीब 10:30 बजे आरोपियों ने नाबालिग पीड़िता को उसके गांव के रास्ते से अगवा कर लिया और फिर चलती गाड़ी में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद पीड़िता को गांव में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना के अगले दिन यानी 3 जुलाई को पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इस घटना को चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं, अब आरोपी पक्ष के लोग इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए पीड़िता के परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.