नालंदा: नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग लड़की को उसके ही गांव के दो नाबालिग लड़कों ने दरिंदगी का शिकार बनाया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. यह घटना समाज में फैली मानसिक गंदगी और कमजोर सामाजिक ताने-बाने की एक भयावह तस्वीर पेश करती है, जहां नाबालिग भी शातिर की तरह अपराध करते नजर आ रहे हैं.
क्या है घटनाः घटना शनिवार रात की है. तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में झोपड़ीनुमा घर में किशोरी अकेली थी. उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गये थे. तभी गांव के ही दो नाबालिग लड़के अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुस आते हैं. दोनों नाबालिग उस किशोरी के साथ बारी बारी से दुष्कर्म करता है. फिर लड़की को चुप रहने की धमकी देता है. उससे कहता है कि अगर किसी से घटना का जिक्र किया तो जान से मार देंगे और भाग जाता है.
लड़की का चल रहा इलाजः इधर जब लड़की के माता-पिता घर लौटते हैं तो बेटी को बदहवास हालत में देखते हैं. उसकी तबीयत भी खराब हो रही थी. पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी. घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. तेल्हाड़ा पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पीड़िता को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकंगरसराय इलाज के लिए लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया गया. वहां उपचार चल रहा है.