बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खून से लथपथ मिली नाबालिग दलित किशोरी की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, परिजनों का बवाल - AURANGABAD TEENAGER RAPED

औरंगाबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

औरंगाबाद में किशोरी से दुष्कर्म
औरंगाबाद में किशोरी से दुष्कर्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 4:04 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक दलित किशोरी के साथ हैवानियत की खबर सामने आई है. जहां दुष्कर्म के बाद किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना माली थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है. स्थानीय थाना द्वारा केस नहीं लेने पर परिजनों ने जिला मुख्यालय पर जाकर हंगामा किया.

औरंगाबाद में किशोरी से दुष्कर्म: बताया जाता है कि परिजनों को किशोरी खून से लथपथ मिली थी और उसकी जान जा चुकी थी. परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग लड़कों ने घर में घुसकर दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

खून से लथपथ मिला शव:परिजनों ने यह भी बताया कि किशोरी की हालत बहुत ही खराब थी. किशोरी पूरी तरह से खून से लथपथ थी. दुष्कर्म के दौरान किशोरी के साथ बर्बरता की गई थी. पुलिस परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए बयान पर आगे की कार्रवाई में जुटी है. किशोरी की मौत के बाद से ही ग्रामीण और परिजन काफी गुस्से में थे.

परिजनों ने किया हंगामा:घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने शहर के रमेश चौक पर जमकर बवाल किया गया. शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. परिजनों ने बताया कि हम दलित समुदाय से आते हैं. उन्होंने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप गांव के ही कुछ युवकों पर लगाया है.

"यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाला है. सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें, ताकि इस तरह की घटनायें फिर से ना हो."- करण पासवान, जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी

थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग:परिजनों का कहना है कि हमलोग सोमवार को खेत पर गए थे. इसी दौरान शाम को गांव के ही लड़कों ने उनकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को घर में अकेली देखकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया. परिजनों ने आरोपियों से पैसों की लेनदेन कर नाबालिग लड़की को सामान्य मौत बता कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से घटना में एसआईटी टीम गठित करने की मांग की है और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की है.

"मामला संज्ञान में आते ही एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जो भी दोषी होंगे बचेंगे नहीं."-संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ,औरंगाबाद

ये भी पढ़ें

छपरा में गैंगरेप के दो दोषियों को 20 साल की सजा, शौच के लिए गई थी पीड़िता

बाथरूम में मिली नाबालिग नौकरानी की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, परिजनों का बवाल

बिहार में सात साल की बच्ची से रेप, घर खाली नहीं करने पर मिली मासूम को सजा

रोहतास में मूकबधिर किशोरी से रेप, घर में घुसकर दरिंदे ने की हैवानियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details