उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के 'कांग्रेस आलसी हो गई' बयान पर गणेश गोदियाल बोले- कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मनोबल - Ganesh Godiyal on Harish Rawat

Congress has become lazy Remark Harish Rawat पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के 'कांग्रेस आलसी हो गई है' बयान का कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने समर्थन किया है. उनका कहना है कि उन्होंने (हरीश रावत) ने किसी विशेष जगह पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए इस तरह का बयान दिया होगा. इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मनोबल बढ़ेगा.

GANESH GODIYAL REACTION ON HARISH RAWAT
सतपुली में गणेश गोदियाल (फोटो- X@UKGaneshGodiyal)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 1:17 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का बयान

श्रीनगर:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल पूरे दमखम से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. गोदियाल इन दिनों दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों के बीच जाकर जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में जन संवाद करने सतपुली पहुंचे गणेश गोदियाल ने हरीश रावत के 'कांग्रेस आलसी हो गई है' बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने किसी क्षेत्र विशेष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए इस तरह का बयान दिया है. गढ़वाल सीट पर कार्यकर्ता चुस्त हैं.

आप नेता ने दिया गणेश गोदियाल को समर्थन: सतपुली में जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई. इसके अलावा उन्होंने पैडुल में जनसंपर्क किया, फिर परसुंडाखाल में जनसभा को संबोधित किया. इसके बुआखाल में डोर टू डोर जाकर जनता से वोट भी मांगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता दिगमोहन नेगी ने गणेश गोदियाल को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि जनता इस बार बीजेपी के नेताओं के खोखले वादों से ऊब चुकी है. ऐसे में जनता मन बना चुकी है कि इस बार कांग्रेस को जीत दिलाना है.

हरीश रावत के बयान पर कही ये बात: वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के 'कांग्रेस आलसी हो गई है' बयान पर कहा कि उन्होंने किसी क्षेत्र विशेष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए इस तरह का बयान दिया है. निश्चित तौर से पूरे प्रदेश में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उत्साहित है. जो कांग्रेस की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहा है. गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से एक्टिव हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी समाज को बांटने का काम करती है. जबकि, कांग्रेस मिलाने में विश्वास करती है. आज देश की हालत विकट है. महंगाई चरम पर है, जो सिलेंडर 500 रुपए का मिलता था, वो आज 900 पार चला गया है. महंगाई से लोगों की थाली से अनाज गायब हो रहा है. कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है. इस बार जनता बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 8, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details