हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की स्थापना और पूजा - Ganesh Chaturthi 2024 - GANESH CHATURTHI 2024

Ganpati Sthapana Muhurat 2024: आज 7 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. भक्तों द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की जाएगी और विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. मूर्ति स्थापना और पूजा के शुभ मुहूर्त को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Ganpati Sthapana Muhurat 2024
गणेश चतुर्थी 2024 (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 10:56 AM IST

कुल्लू: देशभर में शनिवार को गणेश चतुर्थी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. वहीं, अब 10 दिनों तक भगवान गणेश घर में विराजेंगे और भक्तों द्वारा विशेष रूप से उनकी पूजा आराधना की जाएगी. ऐसे में आज शनिवार को शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की स्थापना और पूजन भी भक्त के द्वारा किया जाएगा.

मूर्ति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

आचार्य दीप कुमार ने बताया कि आज भगवान गणेश की स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा और भक्त 2 घंटे 31 मिनट तक के समय में भगवान की स्थापना और पूजा अर्चना शुरू कर सकते हैं.

गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये शुभ योग

आचार्य दीप कुमार ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी के दिन कई शुभ योग भी बनने जा रहे हैं. जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग प्रमुख रूप से शामिल हैं. ऐसे शुभ योग के निर्माण से भक्तों की हर मनोकामना को भगवान गणेश पूरा करेंगे.

कैसे करें मूर्ति स्थापना और गणपति पूजा

आचार्य दीप कुमार ने बताया कि मूर्ति स्थापना और पूजा से पहले भक्त स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और पूजा स्थल की सफाई कर लें. पूजा स्थल पर एक चौकी तैयार करें और उसपर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछा लें. इसके बाद चौकी पर भगवान गणपति को स्थापित करें और उनके मंत्र का भी जाप करें. उसके बाद भगवान गणेश को पंचामृत से स्नान कराएं और उन्हें वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद उन्हें तिलक लगाएं और अक्षत भी चढ़ाएं. फिर भक्त उन्हें भोग चढ़ाएं और गणेश चालीसा का पाठ करें. अंत में भगवान की आरती करें. पूजा के समय गणपति को दूर्वा जरूर अर्पित करें, क्योंकि दूर्वा के बिना गणेश जी की पूजा अधूरी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: गणपति बप्पा की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा विघ्नहर्ता का आशीर्वाद, भूल कर भी न करें ये गलतियां

ये भी पढ़ें: आज मनाई जा रही गणेश चतुर्थी, इस विधि से करें गजानन की पूजा, हर मनोकामना होगी पूर्ण!

ये भी पढ़ें: कलंक चतुर्थी पर भूलकर भी ना करे चंद्रमा के दर्शन, वरना होना पड़ेगा कलंकित, जानें इसके पीछे की क्या है मान्यता?

Last Updated : Sep 7, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details