कुल्लू: देशभर में शनिवार को गणेश चतुर्थी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. वहीं, अब 10 दिनों तक भगवान गणेश घर में विराजेंगे और भक्तों द्वारा विशेष रूप से उनकी पूजा आराधना की जाएगी. ऐसे में आज शनिवार को शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की स्थापना और पूजन भी भक्त के द्वारा किया जाएगा.
मूर्ति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त
आचार्य दीप कुमार ने बताया कि आज भगवान गणेश की स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा और भक्त 2 घंटे 31 मिनट तक के समय में भगवान की स्थापना और पूजा अर्चना शुरू कर सकते हैं.
गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये शुभ योग
आचार्य दीप कुमार ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी के दिन कई शुभ योग भी बनने जा रहे हैं. जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग प्रमुख रूप से शामिल हैं. ऐसे शुभ योग के निर्माण से भक्तों की हर मनोकामना को भगवान गणेश पूरा करेंगे.