कुल्लू:देशभर में भगवान गणपति को समर्पित गणेश चतुर्थी का उत्सव का आज से शुरू हो गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला में भी भक्त भगवान गणपति की स्थापना कर रहे हैं. जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर भी भगवान गणेश का यह उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, लोग अपने घरों में भी भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं. 10 दिनों तक भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और उसके बाद भगवान गणपति का विसर्जन किया जाएगा.
कुल्लू जिले के भुंतर और रामशिला में भी 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा. ढालपुर में भी भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने के लिए सुबह से ही लोग दुकानों में जुटे रहे और बाजे गाजे के साथ भगवान गणेश को भक्त अपने घर ले जाते रहे.
श्रद्धालुओं का कहना है कि वे पिछले कई सालों से इस त्यौहार को धूमधाम के साथ बना रहे हैं और गणपति के घर में आने से भक्ति की रौनक लगी रहती है. वहीं, विधि विधान के साथ सुबह और शाम भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जा रही है. भगवान गणपति का विसर्जन भी विधि विधान के साथ कर रहे हैं.