नूंह:गांधीग्राम घासेड़ा के लोग इलाके से नशे को खत्म करने के लिए काफी गंभीर है. गांधीग्राम घासेड़ा और आसपास के गांव के लोगों ने बुधवार को गांव में नशा खत्म करने को लेकर महापंचायत की. इसके बाद इलाके के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी नूंह विजय प्रताप सिंह से गुरुवार को मुलाकात भी की. गांव के लोगों ने नशे को खत्म करने की नूंह एसपी को बात कही और पुलिस मदद भी मांगी. पंचायत में यह भी तय किया गया कि नशे को रोकने के लिए देर शाम 9 बजे ही गांव की सभी दुकानों को बंद किया जाना चाहिए, ताकि नशे में संलिप्त लोगों को कहीं उठने-बैठने का अवसर प्रदान ना हो.
गांव में लगाई जाएगी पहरेदारी : पुलिस अधीक्षक नूंह से मुलाकात के बाद पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गांव में इसके लिए पहरेदारी भी लगाई जाएगी. हर मस्जिद क्षेत्र में पड़ने वाले इलाके में कुछ लोग नशा तस्करों और नशा करने वालों पर निगरानी रखेंगे, ताकि पूरी तरह से गांधीग्राम घासेड़ा में नशे का सफाया हो सके.
नशे से बिगड़ रहे घर : बता दें कि पिछले कुछ सालों से मुस्लिम बाहुल्य नूंह जिले में नशा तेजी से बढ़ रहा है. इस नशे के दलदल में युवा पीढ़ी तेजी से धंसती चली जा रही है. युवा कई प्रकार के नशे में सम्मिलित होकर अपनी जान गंवा रहे हैं. नशे की वजह से घरों का ताना-बाना भी खराब हो रहा है और रिश्तों में भी दरार देखने को मिल रही है. गांव के जिम्मेदार लोगों ने नशे का नाश करने के लिए बीड़ा उठाया है.