बगहा:बिहार के बगहा में बाढ़ का तांडव अभी थमा भी नहीं कि बगहा को रतवल और यूपी से जोड़ने वाला गाइड बांध टूट गया. इससे बगहा में हड़कंप मच गया है. नेपाल ने शनिवार को अब तक का सर्वाधिक 6 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बगहा के रतनमाला, कैलाशनगर समेत कई मोहल्ले पानी में डूब गया.
बगहा में टूटा तटबंध: बताया जा रहा है की सिगाड़ी पिपरिया पंचायत के वार्ड 15 में स्थित दारोगा चौक के पास तकरीबन 50 फिट सड़क बांध के पानी में डूब गया है. दरअसल बगहा से रतवल के रास्ते यूपी जाने के लिए लोगों का यह सुगम और सुलभ रास्ता है. इस बांध के ध्वस्त होने से कई गांवों का संपर्क बगहा से टूट गया है. अब लोगों को आने जाने के लिए तकरीबन 22 किमी दूर का सफर तय कर आना जाना पड़ेगा.
"बांध छतिग्रस्त हुआ है. अधिकारी मौके पर मुस्तैद हैं.बांध की मरम्मती युद्धस्तर पर की जा रही है. बांध को दुरुस्त करने लिए मटेरियल पहुंचाया जा रहा है. हरहाल में बांध को दुरुस्त कर लिया जाएगा. स्थानीय लोग भयभीत न हो. "-दिनेश कुमार, जिलाधिकारी, बगहा
एनएच 727 पर पहुंचा पानी: सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन समेत जलसंसाधन विभाग की टीम पहुंची है. हालांकि अभी कोई राहत का कार्य शुरू में किया गया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है की यदि बांध की मरम्मत तत्काल नहीं हुई तो यह पानी एनएच 727 होते हुए कई आसपास के गांवों को जलमग्न कर देगा. मौके पर मौजूद लोग विभाग पर बांध के निर्माण और रखरखाव में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.