नई दिल्ली : राजधानी में दिवाली से पहले जुए के फड़ों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भव्य भवानी कुंज क्षेत्र में जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 2,20,200 रुपये की राशि, 760 प्लास्टिक सिक्के और 2 पैकेट ताश के पत्ते बरामद किए हैं.
भव्य भवानी कुंज क्षेत्र में जुए के रैकेट का भंडाफोड़ :दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई 29 अक्टूबर को हुई, जब पुलिस को इस क्षेत्र में जुए की गतिविधियों के बारे में गोपनीय सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद, इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में सब-इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल किशन, मनजीत और कुलदीप शामिल थे.
जुआ खेलते हुए 16 लोगों को किया गया गिरफ्तार :टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और भव्य भवानी कुंज स्थित फ्लैट नंबर 67 में छापेमारी की. मौके पर 16 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आशीष ढींगरा, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, राहुल गुप्ता, सचिन गुप्ता, आकाश, शुबम दुबे, अमन ढींगरा, श्यामल, पीयूष, कनाहिया, विपिन चोपड़ा, अमन खुराना, प्रशांत गुप्ता, और हरदीप सिंह के रूप में हुई हैं.