इंदौर।देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के एक आलीशान होटल में कई कारोबारी अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे. इस मामले की जानकारी एमआईजी पुलिस को लगने पर पुलिस ने होटल में दबिश देकर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले कारोबारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
अमर विलास होटल से पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा
इंदौर की एमआईजी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल अमर विलास पर छापामार कर दबिश दी. इस दौरान होटल में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों से 1 लाख रुपये नगद, 10 मोबाइल व 3 टू व्हीलर वाहन सहित फोर व्हीलर वाहन जब्त किए हैं.
होटल में जुआ खेले जाने की मिली थी सूचना
बता दें कि पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के अमर विलास होटल का है. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के कमरा नम्बर 505 में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है. जिसमें शहर के बड़े लोग भी शामिल हैं. सूचना पर क्राइम ब्रांच और एमआईजी की टीम ने दबिश दी और मौके से 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया.