छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा पुलिस का दिवाली से पहले जुआरियों पर एक्शन, 52 पत्ती के दीवाने कैश समेत अरेस्ट

दिवाली से पहले कटघोरा थाना पुलिस ने जुआरियों पर एक्शन लिया है.कटघोरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को पकड़ा है.

Gamblers arrested
दीपावाली के आते ही जुआरी सक्रिय (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 7:30 PM IST

कोरबा :दीपावाली के नजदीक आते ही जुआरी सक्रिय हो गए हैं. जुआ खेलते कटघोरा थाना पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. सभी थाना, चौकियों को सबंधित थाना क्षेत्र के अवैध शराब, जुआ के साथ ही साथ अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.

किनकी हुई गिरफ्तारी :कटघोरा थाना पुलिस की ओर से जारी जानकारी में जुआ खेलते हुए विजय कुमार उर्फ बंटी, पिता रमेश कुमार अग्रवाल, उम्र 42 साल कटघोरा कारखाना मोहल्ला, सुमित दुलानी उर्फ पप्पू पिता स्वर्गीय थावरमल, उम्र 35 साल, मेन रोड कटघोरा,मनोहर चावला,पिता स्वर्गीय रमेश, उम्र 47 साल, राहुल अग्रवाल, पिता ताराचंद्र, उम्र 42 साल टिंगीपुर कटघोरा, प्यारेलाल अग्रवाल पिता स्व. बी.आर. अग्रवाल, उम्र 57 साल कटघोरा और बैजू बाबा, पिता अश्वनी कुमार जायसवाल, उम्र 28 साल, निवासी पुरानी बस्ती कटघोरा को पकड़ा गया है.

दीपावाली के आते ही जुआरी सक्रिय (ETV Bharat Chhattisgarh)
शहर के बीच में चल रहा था जुआ : पुलिस के मुताबिकवार्ड क्रमांक 9 के प्यारेलाल अग्रवाल के घर के पास जुआ खेला जा रहा था. थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने इस बारे में अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी.इसके बाद कटघोरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जुआ खेलने वाली जगह पर दबिश दी गई.

57 हजार रूपए नकद बरामद :कटघोरा पुलिस थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम ने वार्ड क्रमांक 9 तिलक नगर प्यारेलाल अग्रवाल के घर के पास चल रहे जुए की फड़ पर दबिश दी. जहां जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. फड़ से लगभग 57 हजार 10 रुपए की रकम बरामद की गई. साथ में 52 पत्ती ताश की गड्डी भी जब्त की गई है. कटघोरा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई

इस जगह निकली 55 हजार की नौकरी, आकांक्षी ब्लॉक फेलो बनने का मौका हाथ से ना छूटे

बीस वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details