फिरोजाबाद :सुहागनगरी के नाम से देश और विदेश में विख्यात फिरोजाबाद शहर के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार यहां फ्यूचरिस्टिक टाउनशिप विकसित करने जा रही है. इसका खाका भी खींच लिया गया है. शहर के समीपवर्ती गांव पचवान के पास जमीन की तलाश की जा रही है. इस टाउनशिप से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
फ्यूचरिस्टिक टाउनशिप में स्टार होटल, गेस्ट हाउस, खुले और हरे भरे स्थान जल से लबालब तालाब, कुटीर उद्योगों के लिए गोदाम और वाणिज्य स्थल होंगे. टाउनशिप को सस्टेनेबल मॉडल पर विकसित किया जाएगा जो तनाव, प्रदूषण और शोर से मुक्त होगा. इस टाउनशिप की योजना का मुख्य उद्देश्य फिरोजाबाद शहर में आने वाली अस्थायी आबादी को एक हिस्से को समायोजित करना है.
पांच मिनट सिटी कांसेप्ट के आधार पर इस टाउनशिप का विकास किया जाएगा. इसका सीधा सा मतलब यह है कि पांच मिनट के अंतराल में सेक्टर में मौजूद सुविधाओं तक पहुंचा जा सकेगा. टाउनशिप में नर्सरी से लेकर माध्यमिक तक के स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, डाक सेवाएं, पुलिस स्टेशन, कंट्रोल रूम, ई-सुविधा केंद्र, खेल क्लब, ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की व्यवस्था की जाएगी. इससे ई व्हीकल्स चार्ज हो सकेंगे.