हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चार दोस्तों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, शोक में डूबा पूरा गांव - FUNERAL OF FOUR FRIENDS IN REWARI

हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसे में रेवाड़ी के चार युवकों की मौत हो गई. एक साथ चारों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

Funeral of four friends in Rewari
Funeral of four friends in Rewari (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 11:10 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 11:49 AM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में नए साल का जश्न मनाने घर से निकले चार दोस्तों की एक साथ अर्थी निकली और जश्न मातम में बदल गया. दरअसल, चार दोस्तों की बुधवार रात 11 बजे उत्तराखंड के रुड़की में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. एक दोस्त गंभीर बताया जा रहा है. सभी मृतक दोस्त एक ही गांव रेवाड़ी के लिसाना के रहने वाले थे. मृतकों में दो चचेरे भाई भी हैं. जैसे ही यह दुखद समाचार उनके गांव पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया. देर रात 11 बजे चारों के शव रेवाड़ी के गांव लिसाना में लाए गए. शुक्रवार सुबह 10 बजे गांव के एक ही शमशान घाट में चारों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ चारों चिता जलने पर पूरा गांव शोक में डूब गया.

मातम में बदला जश्न: नए साल की खुशियां मनाने के लिए रेवाड़ी के गांव लिसाना से 5 दोस्त 27 वर्षीय केहर सिंह, 38 वर्षीय प्रकाश सिंह, 25 वर्षीय आदित्य सिंह, 27 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ मुंशी व 37 वर्षीय महिपाल सिंह कार में सवार होकर बुधवार की सुबह हरिद्वार घूमने गए थे. बुधवार देर रात को ही वे घूमने के बाद रेवाड़ी लौट रहे थे. रात 11 बजे के करीब जब उनकी कार रुड़की के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक सिमेंट से भरे ट्रक से उनकी कार टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए. कार में बैठे चार दोस्तों केहर सिंह, प्रकाश सिंह, आदित्य सिंह व मुनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

गांव में शोक की लहर (Etv Bharat)

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा एक और दोस्त: वहीं, पांचवां साथी महिपाल सिंह गंभीर बताया जा रहा है. लोगों ने हादसे की सूचना रुड़की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से कार में फंसे सभी चार युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. महिपाल की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों मृतक विवाहित थे. इनमें मनीष व केहर सिंह चचेरे भाई थे. मनीष व केहर सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे.

एक गांव के चार दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 4 दोस्तों की हरिद्वार में मौत, खड़े ट्रक में घुसी थी तेज रफ्तार कार

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड: पुलिस ने छठे आरोपी चिराग को किया गिरफ्तार, घूमाने ले जाने के बहाने की थी हत्या

Last Updated : Jan 3, 2025, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details