रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में नए साल का जश्न मनाने घर से निकले चार दोस्तों की एक साथ अर्थी निकली और जश्न मातम में बदल गया. दरअसल, चार दोस्तों की बुधवार रात 11 बजे उत्तराखंड के रुड़की में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. एक दोस्त गंभीर बताया जा रहा है. सभी मृतक दोस्त एक ही गांव रेवाड़ी के लिसाना के रहने वाले थे. मृतकों में दो चचेरे भाई भी हैं. जैसे ही यह दुखद समाचार उनके गांव पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया. देर रात 11 बजे चारों के शव रेवाड़ी के गांव लिसाना में लाए गए. शुक्रवार सुबह 10 बजे गांव के एक ही शमशान घाट में चारों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ चारों चिता जलने पर पूरा गांव शोक में डूब गया.
मातम में बदला जश्न: नए साल की खुशियां मनाने के लिए रेवाड़ी के गांव लिसाना से 5 दोस्त 27 वर्षीय केहर सिंह, 38 वर्षीय प्रकाश सिंह, 25 वर्षीय आदित्य सिंह, 27 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ मुंशी व 37 वर्षीय महिपाल सिंह कार में सवार होकर बुधवार की सुबह हरिद्वार घूमने गए थे. बुधवार देर रात को ही वे घूमने के बाद रेवाड़ी लौट रहे थे. रात 11 बजे के करीब जब उनकी कार रुड़की के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक सिमेंट से भरे ट्रक से उनकी कार टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए. कार में बैठे चार दोस्तों केहर सिंह, प्रकाश सिंह, आदित्य सिंह व मुनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.