उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश, विकास के लिए 70 करोड़ पर लगी मुहर - District Planning Meeting - DISTRICT PLANNING MEETING

Nainital District Planning Meeting नैनीताल जिला योजना बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य एक्शन मोड पर दिखी. उन्होंने अधिकारियों को समय पर विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तय समय पर विकास कार्यों का निस्तारण नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Nainital District Planning Meeting
नैनीताल जिला योजना बैठक (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 6:27 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 7:53 PM IST

रेखा आर्य ने अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के अध्यक्षता में बुधवार को जिला योजना की बैठक हुई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 70 करोड़ रुपए के जिला योजना की स्वीकृति पर मुहर लगी. इस दौरान जिला योजना की बैठक में जिले के सभी विधायक मौजूद रहे. साथ ही प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को तय समय पर समस्याओं का निस्तारण ना होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

बैठक में प्रभारी मंत्री के सामने हल्द्वानी के बेस अस्पताल में पानी की कमी से डायलिसिस के मरीजों को परेशानी का मामला भी उठाया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को इस तरह के गंभीर मामलों के तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी भी दी कि इस तरह की शिकायत उन तक नहीं पहुंचे, उनका निस्तारण पहले ही हो जाना चाहिए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि योजनाओं का चयन करने से पूर्व जनप्रतिनिधियों से समन्वय किया जाए. जिला योजना के अन्तर्गत जितने भी नये प्रस्ताव लिये जा रहे हैं, उन प्रस्तावों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और जो भी समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता के साथ निदान करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिला योजना की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो समस्याओं से अवगत कराया है अधिकारी उन समस्याओं का समाधान तय सीमा में करना सुनिश्चित करें. बैठक में विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि बेस चिकित्सालय के डायलिसिस केन्द्र में पानी नहीं आने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर प्रभारी मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को जल्द जल संयोजन देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान समयावधि में नहीं होने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला योजना की बैठक में कुल 70 करोड़,20 लाख,50 हजार का अनुमोदित हुआ जिसमें विगत वर्ष के सापेक्ष 8.03 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बोली-सरकार महिलाओं को बना रही सशक्त, योजनाओं से महिलाओं का सम्मान

Last Updated : Jun 19, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details