सिरसा: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. इस प्रचंड गर्मी में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते रसोई का बजट बिगड़ रहा है. प्याज के साथ आलू, टमाटर, नींबू, बैंगन के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में ₹10 से लेकर ₹40 तक की वृद्धि दर्ज की गई है. सब्जियों के अलावा फल भी पहले के मुकाबले 40 रुपये तक महंगे हुए हैं.
गर्मी से बढ़े सब्जियों के दाम: महंगाई का कारण सब्जियों व फलों की कम आवक को माना जा रहा है. गर्मी ज्यादा होने की वजह से इसकी आवक कम होती हुई दिखाई दे रही है. सिरसा सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों का कहना है कि पहले के मुकाबले अब सब्जियों और फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से वो पहले के मुकाबले कम ही सब्जियां और फ्रूट खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर सब्जी और फ्रूट में डेढ़ से दोगुना रेट बढ़ गया है.
दोगुने हुए प्याज और टमाटर के दाम: महिलाओं का कहना है कि सब्जी मंडी में ₹20 प्रति किलो मिलने वाला प्याज अब ₹40 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. दोगुना दाम होने से प्याज का स्वाद लेना लोगों के बजट से बाहर हो गया है. ₹30 किलो मिलने वाला घीया आज ₹80 प्रति किलो मिल रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण खाने का स्वाद भी बिगड़ने लगा है. सब्जियों के दाम आसमान पर होने की वजह से आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है.