हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आलू, प्याज 40 रुपये तक महंगा, फलों के भी बढ़े दाम, महिलाएं बोली- रसोई का बजट बिगड़ा - Vegetable Prices In Haryana

Vegetable Prices In Haryana: इस प्रचंड गर्मी में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते रसोई का बजट बिगड़ रहा है. प्याज के साथ आलू, टमाटर, नींबू, बैंगन के दाम आसमान छू रहे हैं.

Vegetable Prices In Haryana
Vegetable Prices In Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 23, 2024, 2:24 PM IST

आलू, प्याज 40 रुपये तक महंगा, फलों के भी बढ़े दाम, महिलाएं बोली- रसोई का बजट बिगड़ा (Etv Bharat)

सिरसा: उत्तर भारत समेत हरियाणा में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. इस प्रचंड गर्मी में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते रसोई का बजट बिगड़ रहा है. प्याज के साथ आलू, टमाटर, नींबू, बैंगन के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में ₹10 से लेकर ₹40 तक की वृद्धि दर्ज की गई है. सब्जियों के अलावा फल भी पहले के मुकाबले 40 रुपये तक महंगे हुए हैं.

गर्मी से बढ़े सब्जियों के दाम: महंगाई का कारण सब्जियों व फलों की कम आवक को माना जा रहा है. गर्मी ज्यादा होने की वजह से इसकी आवक कम होती हुई दिखाई दे रही है. सिरसा सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों का कहना है कि पहले के मुकाबले अब सब्जियों और फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से वो पहले के मुकाबले कम ही सब्जियां और फ्रूट खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर सब्जी और फ्रूट में डेढ़ से दोगुना रेट बढ़ गया है.

दोगुने हुए प्याज और टमाटर के दाम: महिलाओं का कहना है कि सब्जी मंडी में ₹20 प्रति किलो मिलने वाला प्याज अब ₹40 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. दोगुना दाम होने से प्याज का स्वाद लेना लोगों के बजट से बाहर हो गया है. ₹30 किलो मिलने वाला घीया आज ₹80 प्रति किलो मिल रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण खाने का स्वाद भी बिगड़ने लगा है. सब्जियों के दाम आसमान पर होने की वजह से आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है.

सब्जी विक्रेताओं को हो रहा घाटा: सब्जियों के दाम में अचानक उछाल से लोग सब्जियों को कम ही मात्रा में खरीदने को मजबूर है. जहां पहले 1 किलो सब्जी लेते थे. अब आधा किलो सब्जी में ही काम चलाना पड़ रहा है. सब्जी विक्रेताओं का भी मानना है कि सब्जियों के दामों में डेढ़ से दोगुना रेट हुआ है, लेकिन ग्राहक पहले के मुकाबले कम ही सब्जी खरीद रहे हैं जिस वजह से उनका कामकाज भी चौपट हो गया है.

सब्जी मंडी में आवाक हुई कम: सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि गर्मी के साथ-साथ पिछले दिनों जो आंधी और तूफान आया था. उसे वजह से भी सब्जियों और फ्रूट की आवक सिरसा जिला में कम हो रही है. जिस वजह से सब्जी मंडी के थोक विक्रेता उन्हें ज्यादा रेट में सब्जियों और फ्रूट दे रहे हैं, लेकिन वो अपना थोड़ा बहुत मुनाफा लेकर ग्राहकों को सब्जियां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान, गर्मी से राहत, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - Haryana Monsoon Update

ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्री मानसून की बारिश, नूंह को भी बूंदों से भिगोया, लोगों को मिली गर्मी से राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details