अलवर : जिले में लगातार साइबर ठगी का ग्राफ अब बढ़ रहा है. साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से लाखों रुपए की रकम ऐंठने लगे हैं. अलवर में भी शनिवार को कृषि उपज मंडी के व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया. साइबर ठगो ने व्यापारी से बेटे को अरेस्ट करने की बात कहकर उसे छोड़ने की एवज में लाखों रुपए की डिमांड की. हालांकि, व्यापारी के दोस्त की सूझ बूझ के चलते वो ठगी का शिकार होने से बच गया.
कृषि उपज मंडी के व्यापारी राम अवतार गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे की शादी 24 नवंबर को हुई थी. 5 दिसंबर को वह दिल्ली से कश्मीर घूमने के लिए निकला. इसी बीच शनिवार दोपहर उनके पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया और उन्होंने उनके बेटे यतिन गुप्ता को अरेस्ट करने की बात कही. साथ ही उसे छोड़ने की एवज में जल्द ही 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा. साइबर ठगो ने किसी युवक की बात उनसे कराई, जो उन्हें बचाने की बात कहने लगा. इसपर उनको लगा कि उनका बेटा अरेस्ट हो गया है और वो तुरंत पैसे का इंतजाम करने लगे