दुर्ग :दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक युवक की आपसी लेनदेन में हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे. पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जिससे पूछताछ की जा रही है.
क्या है मामला?: उतई के मर्रा गांव में मनीराम यदु और त्रिलोकी ठाकुर के बीच पुरानी दोस्ती थी.त्रिलोकी ने मनीराम से कुछ महीने पहले पैसे उधार लिए थे.मनीराम कई दिनों से त्रिलोकी ठाकुर से अपने पैसे वापस मांग रहा था. लेकिन त्रिलोकी उसे पैसे देने के बदले घूमा रहा था.शनिवार को जब त्रिलोकी को मनीराम ने देखा तो फिर से अपने पुराने पैसे मांगे.लेकिन इस बार त्रिलोकी ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया.जिसके बाद मामला बिगड़ गया.
डंडे से मारकर किया घायल : पैसे देने से मना करने के बाद त्रिलोकी ने मनीराम के साथ गाली गलौज शुरु कर दी. जिसमें मनीराम और त्रिलोकी के बीच हाथापाई हुई.मारपीट के बाद मनीराम ने डंडा लाया और त्रिलोकी पर हमला कर दिया. डंडे के लगातार वार से त्रिलोकी बेसुध होकर जमीन पर गया.जमीन पर गिरने के बाद त्रिलोकी पर मनीराम ने रहम नहीं खाया और डंडे से वार करता रहा.जब त्रिलोकी लहूलुहान हो गया तो मनीराम मौके से फरार हो गया.पड़ोस के लोगों ने जब त्रिलोकी ठाकुर के कहराने की आवाज सुनी. तो वहां पहुंचकर तत्काल उसे डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस ने मनीराम यदु को हिरासत में ले लिया है
उतई में पैसों के लेनदेन में हत्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
उतई थाना क्षेत्र की पूरी घटना है.जहां आरोपी और मृतक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ.जिसके बाद आरोपी ने घर से डंडा लाकर अपने दोस्त के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई है.आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.पूछताछ जारी है- सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्ग
आपको बता दें कि दुर्ग जिले में हत्या का ये पहला मामला नहीं है.शुक्रवार रात को एक युवक की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई थी.जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम लोकेश्वर बंजारे है. जो भिलाई के ही खुर्सीपार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि लोकेश्वर बंजारे अपने साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास बैठा हुआ था. हालांकि वे नशा कर रहे थे कि नहीं इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन जहां युवक का शव मिला है उसके पास शराब की बोतल भी मिली है.